RelianceJio: कल से मिलेंगी फुल 4जी सर्विसेज, मोबाइल शॉप्स से भी खरीद सकेंगे सिम
देश भर में करीब दो लाख स्टोर्स पर जियो सिम उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली. देशभर के कंज्यूमर्स को रिलायंस जियो की फुल फ्लैश सर्विसेज सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएंगी। कंपनी का कहना है कि सोमवार से 4जी सर्विस हैंडसेट पर उसकी सर्विसेेज शुरू हो जाएंगी। कंपनी को करीब 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स जियो से जुड़ने की उम्मीद है। मल्टी ब्रांड रिटेल पर भी मिलेगी सिम...
- सूत्रों के अनुसार, जियो सिम अभी तक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर भी मिलती थी। अब वह मल्टी ब्रांड आउटलेट्स और मोबाइल फोन की दुकानों पर भी मिलेंगी।
- सूत्रों के अनुसार, देश भर में करीब दो लाख स्टोर्स पर सिम उपलब्ध होगी। इसमें वह जगहें भी शामिल हैं, जहां दूसरे वेंडर्स के जरिए सिम की ब्रिकी हो रही है।
इन यूजर्स को सबसे बड़ा फायदा
- रिलायंस जियो के ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जिनके पास आईफोन, श्याओमी, मोटोरोला और लेनोवो के हैंडसेट्स हैं। ये हैंडसेट्स अबतक उसके प्रिव्यू ऑफर के पार्ट नहीं थे।
- रिलायंस जियो 15 लाख यूजर्स के साथ अपनी सर्विसेज की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। कंपनी कम से कम समय में 10 यूजर्स को अपने जोड़ने का टारगेट रखा है।
20 ब्रांड के हैंडसेट पर सर्विस
- सोनी, सैनसुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, पैनासोनिक, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल, एचटीसी इन्टेक्स, विवो, जिओनी, कार्बन और लावा समेत करीब 20 ब्रांड जियो के प्रिव्यू ऑफर में शामिल हैं।
- इन हैंडसेट ब्रांड्स के 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और हाईस्पीड मोबाइल ब्रांडबैंड ट्रायल्स के लिए होगी।
- जियो के ऑफर की रिब्रांडिंग अब ‘वेलकम ऑफर’ के रूप में की जाएगी। अनलिमिटेड फ्री सर्विसेज 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक मिलेंगी।
- रिलायंस जियो ने कस्टमर्स से वादा किया कि लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल और रोमिंग लाइफ टाइम फ्री होगा।
क्या है सिम खरीदने का प्रॉसेस?
- सूत्रों का कहना है कि ई-केवाईसी के साथ सिम खरीदने की प्रक्रिया अब आसान हो गई है।
- इसमें कंज्यूमर को लंबा-चौड़ा फिजिकल फार्म भरने की जरूरत नहीं है और न ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लंबी है।
- आधार डाटा और कस्टमर के फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर फॉर्म भरने और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। कई जगहों पर यह सुविधा शुरू हो गई है।
- सिम खरीदते समय कंज्यूम को प्री-पेड या पोस्टपेड का प्लान चुनना होगा। कंज्यूमर 31 दिसंबर तक फ्री सर्विसेज ले सकेगा उसके बाद टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा।
10 टैरिफ प्लान
- कंपनी ने 10 टैरिफ प्लान पेश किया है। प्लान 19 रुपए में वन डे प्लान से है। यह प्लान कभी-कभी डाटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल के अलावा 100 एमबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेगा।
- हैवी डाटा यूजर्स के लिए कंपनी का 4,999 रुपए का मंथली प्लान है। इसमें यूजर को 75जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
- इसके अलावा, रिलायंस 15000 रुपए का जियो ऐप्स बकेट दे रहा है। यह सभी एक्टिव जियो कस्टमर्स के लिए 31 दिसंबर 2017 तक के लिए कॉम्प्लीमेंट्री होगा
No comments:
Post a Comment