OCTOBER 23, 2017
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है, खासकर पश्चिमी यूपी में बदमाश के किले को पूरी तरह से पुलिस ढहाना चाहती है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक और इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश फुरकान पर 50 हजार रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल हुआ है।
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में दर्ज हैं मामले
पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए 50 हजार के इनामी बदमाश फुरकान के खिलाफ शामली सहारनपुर मुजफ्फरनगर और बागपत में 3 दर्जन से अधिक लूट डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल सब इंस्पेक्टर आदेश त्यागी और पुलिस कांस्टेबल हरवेंद्र जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है उक्त मुठभेड़ के बाद करीब 2 घंटे बाद बुढाना से महज 15 किलोमीटर दूर हुए एक और मुठभेड़ में शाहपुर पुलिस ने बदमाश अनीश और राहुल सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, एक पिस्टल और 5 तमंचा समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है।
तलाश में थी पुलिस और एसटीएफ
बुढ़ाना कोतवाली इंस्पेक्टर चमन सिंह चावड़ा और एसटीएफ मेरठ की टीम पिछले कई दिनों से शामली जिले के तितरवाड़ा गांव के बदमाश फुरकान पुत्र मीरहसन की सुरागकशी में जुटी थी। रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मेरठ-करनाल हाइवे स्थित बायवाला गांव के पास जंगल में बाइक सवार तीन बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश गोली बरसाते हुए भाग निकले। सूचना पर क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के लिए बना था सिरदर्द
50 हजार का इनामी फुरकान काफी समय से पश्चिमी यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस को इनामी बदमाश की डकैती की घटनाओं में काफी दिनों से तलाश थी। सटीक सूचना पर रविवार की देर रात पुलिस ने अपना जाल बिछाया और फुरकान को मार गिराया। इनामी को मुठभेड़ में मार गिराए जाने से पुलिस महकमे का मनोबल बढ़ा है। एसएसपी अनंतदेव ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाया है। एसएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए बदमाशों पर शिकंजा कसा जाएगा।
No comments:
Post a Comment