Latest News

Thursday, June 28, 2018

माराडोना ने अपनी ‘मौत’ की अफवाह उड़ाने वाले के नाम पर रखा इनाम




डिएगो माराडोना ने अपनी मौत की अफवाह उड़ाने वाले शख्स की पहचान बताने पर इनाम की घोषणा की है.

माराडोना के वकील ने बताया कि इस अर्जेंटीनी दिग्गज फुटबॉलर ने उस रिपोर्ट के सूत्र को पहचानने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की है, जिसमें कहा गया था कि नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के विश्व कप मैच के बाद उनकी मौत हो गई थी.

यह रिपोर्ट वॉट्सएप के ‘वाइस मैसेज’ के जरिये फैली, जिसमें अर्जेंटीनी लहजे में एक व्यक्ति बता रहा था कि इस 57 वर्षीय स्टार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है.

माराडोना के वकील माटियास मोरला ने रूस से अर्जेंटीना के दैनिक अखबार ‘क्लेरिन’ से कहा, ‘मैंने उस व्यक्ति को 300,000 पेसोस (करीब 10,000 डॉलर) का इनाम देने के फैसले को सार्वजनिक करने का निर्देश दे दिया है, जो इस ऑडियो मैसेज को करने वाले व्यक्ति के बारे में सही और सटीक सूचना मुहैया कराएगा.’

माराडोना मैच के अंत तक बीमार दिख रहे थे और उन्हें लोगों की मदद से सीट से ले जाया गया था. मोर्ला ने कहा कि माराडोना को रक्तचाप संबंधित समस्या हुई थी.

हालांकि, इस अफवाह के बाद माराडोना ने अपने स्वस्थ होने संबंधी जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी थी.

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week