Latest News

Thursday, July 26, 2018

खतौली में बिजली का करंट लगने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, देखें तस्वीरें


July 26, 2018 


मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली के मौहल्ला तिलक नगर में आज दोपहर हाईटेंशन लाईन के करंट की चपेट में आने से घोड़े पर सवार 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन तथा बिजली विभाग के अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा खतौली के मौहल्ला तिलक नगर में चौधरी तिलकराम इंटर कॉलेज के सामने आज दोपहर 12 वर्षीय समीर पुत्र सिराजू व 13 वर्षीय सोहेल पुत्र शकील घोड़ा चराने के लिए गए थे। घोड़ा चऱाने के बाद दोनों बच्चे घोड़े पर बैठकर वापस घर की ओर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिजली के हाईटेंशन लाइन का करंट अर्थिंग तार के जरिए जमीन में उतरने से घोड़ा व दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घोड़े ने भी करंट लगने से दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

बताया जा रहा है कि यह घटना उसी स्थान पर हुई जहां पिछले साल उत्कल एक्सप्रेस हादसा हुआ था। बच्चों के परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि जिस जगह घटना हुई है वहां कुछ दिन पूर्व एक बकरी की भी मौत हुई थी, मगर बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया। घटना की सूचना पाकर सीओ खतौली, एसडीएम खतौली तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची। घटना से उत्तेजित लोगों ने मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week