Latest News

Tuesday, July 3, 2018

मोक्ष के लिए सामूहिक आत्महत्या करने की सबसे बड़ी घटना किसी पिछड़े देश में नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विकसित देश अमेरिका में हुई थी-900 लोगो ने सामूहिक आत्महत्या की थे पढ़िए ये आंखे खोलने वाला सच

भारत से ज्यादा लोग अमेरिका में धूर्त "गाडमैन" के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते है ....

अमेरिका में हर साल तीन चार धूर्तो के खिलाफ केस दर्ज होती है जो गाडमैन बनकर लोगो को मोक्ष और शांति देने के नाम पर ओने चेलो को ठग लेते है ...

अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा मायावी धूर्त जेम्स वारेन जोन्स था | 1978 में इसने अपने आपको ईश्वर घोषित कर दिया था और "पीपुल्स टेम्पल" नाम से एक सम्प्रदाय खड़ा किया
ये अपने अनुयायीयो को सीधे स्वर्ग में भेजने का दावा करता था ... देखते ही देखते इसके लाखो अनुयायी बन गये .. ये अपने अनुयायीयो से कहता था की अपना सब सम्पत्ति बेचकर इसके आश्रम में ही रहो ... और ये उनके सारे दौलत ले लेता था ... जब अमेरिका सरकार को शिकायत मिली की इसके आश्रम में महिलाओ और लडकियों का यौन शोषण होता है तो अमेरिका सरकार ने जाँच के लिए एक कमेटी बनाई .. लेकिन ये अमेरिका छोडकर गुयाना चला गया .. और अपने अकूत दौलत से इसने अपने नाम पर "जोन्स टाउन" बसाया ... इसने अपने आश्रम में एयरपोर्ट भी बनवाया ... इसके पास कई प्लेन थे . इसने अपनी निजी सेना तक बना ली थी ..और कई लडाकू जहाज भी खरीद लिए थे .. इसने अनुयायीयो में फाइटर पाइलट से लेकर डाक्टर तक शामिल थे ...

फिर इसके चंगुल में फंसे कुछ अमेरिकी परिवारों ने अमेरिकी सरकार ने मदद की गुहार लगाई .. एक अमेरिकी सांसद ने जेम्स जोन्स का मामला संसद में खूब उठाया .. अमेरिकी सरकार हरकत में आई और उसने उसी सांसद की अध्यक्षता में एक जाँच कमेटी का गठन करके जांच के लिए गुयाना भेजा ... अमेरिकी सांसद और जाँच टीम जब जेंम्स टाउन में गये तो लोगो ने उसके दहशत के कारण उन्हें बताया की उन्हें कोई परेशानी नही है और लोग अपनी मर्जी से यहाँ रह रहे है ... फिर एक परिवार ने हिम्मत करके सच्चाई बता दी की कई लोग यहाँ से निकलना चाहते है लेकिन जेम्स के कमांडो उन्हें बाहर नही जाने देते .

फिर अमेरिकी सरकार और जेम्स के बीच ये समझौता हुआ की जो लोग यहाँ से निकलना चाहते है उन्हें जाने दिया जायेगा ... लेकिन जैसे ही जांच टीम एयरपोर्ट पर पहुची उनके प्लेन को जेम्स के कमांडो ने भारी गोलीबारी करके उड़ा दिया ,, सांसद सहित सब लोग मारे गये |

फिर जेम्स ने अपने अनुयायीयो से कहा की अब स्वर्ग में जाना है और कहा की सब लोग ये साइनाइड पी लो क्योकि ईश्वर हमे बुला रहे है .. खुद जेम्स ने भी पीया .. और एक मिनट में जेम्स टाउन में लाशो का अम्बार लग गया ... जब अमेरिकी सेना पहुची तो देखा वहाँ कुल 930 लोगो की लाशें पड़ी है जिसमे 330 बच्चे भी थे ..

अमेरिका के बाहर ये अमेरिकियों का सबसे बड़ा संहार था ... हलांकि उन्होंने खुद ही सामुहिक आत्महत्या की थी .

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week