मुजफ्फरनगर। गंगनहर में डूबे मुजफ्फरनगर के कूकड़ा गांव निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी की लाश आज रतनपुरी थाना क्षेत्र में सठेडी पुल के नीचे मिली। खिलाडी की तलाश में मंगलवार को पीएसी के गोताखोरों ने नहर को खंगाला। खतौली के पुल से सठेड़ी के पुल तक मोटरबोट से तलाश की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लग
प्राप्त जानकार के मुताबिक गत आठ जुलाई को मुजफ्फरनगर के कूकड़ा गांव निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी अभिषेक शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा अपने दोस्तों के साथ गंगनहर पर नहाने आया था। इस दौरान वह नहर में डूब गया। उसकी गोताखोरों से तलाश कराई गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। मंगलवार को मेरठ की छठी वाहिनी पीएसी के गोताखारों की टीम को अभिषेक को तलाश करने के लिए बुलवाया गया। पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट से खतौली पुल से लेकर सठेड़ी पुल तक नहर में उसकी कई घंटे तक तलाश की। टीम ने नहर और उसके किनारे पर लगे पेड़ों व झाड़ियों को भी खंगाला, लेकिन सुराग नहीं लग सका। आज सुबह अभिषेक का शव सठेडी नहर के पुल के नीचे बरामद हुआ। सूचना पाकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए अभिषेक का शव अपने साथ ले गए।
No comments:
Post a Comment