Latest News

Thursday, July 12, 2018

एक्वा लाइन पर सितंबर तक दौड़ने लगेगी मेट्रो-नोएडा एवंजेपी खरीदारों के लिए अच्छी खबर



नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का संचालन अगस्त-सितंबर तक शुरू हो जाएगा। यह दावा शनिवार को ग्रेटर नोएडा मेट्रो डीपो पर डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह और एनएमआरसी के एमडी आलोक टंडन ने मीडिया के सामने किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन के साथ स्काईवॉक बनाया जाएगा, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट के यात्री दिल्ली जाने के लिए ब्लू लाइन स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आधिकारिक रूप से शनिवार को ग्रेटर नोएडा से नोएडा सेक्टर-149 तक करीब 6 किमी लंबा ट्रायल भी शुरू कर दिया गया। इस ट्रायल के तहत प्रत्येक 20 मिनट में मेट्रो चक्कर लगा रही है।

परी चौक से आगे बढ़ा मेट्रो का ट्रायल

डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह, एनएमआरसी के एमडी आलोक टंडन और यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो पहुंचे। यहां पर उन्होंने मेट्रो डिपो से नोएडा सेक्टर-149 तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया। अब तक डिपो से परी चौक तक मेट्रो का ट्रायल चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे लाइन का काम पूरा होता जाएगा, मेट्रो का ट्रायल आगे बढ़ता जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ट्रैक का बचा काम अगले 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद अगस्त-सितंबर में मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो ट्रैक पर लगभग 95 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है। कुछ जगह पर बिजली का काम बाकी है। कुछ मेट्रो स्टेशनों पर फिनिशिंग वर्क बचे हुए हैं। जल्द ही मेट्रो स्टेशनों पर टोकन मशीन, स्कैनर आदि लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

फीडर बसों से जुड़ेंगे सभी स्टेशन

एमडी मंगू सिंह ने बताया कि एक्वा लाइन पर सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए करीब 250 मीटर का स्काईवॉक बनाया जाएगा। दिल्ली में भी कई मेट्रो स्टेशनों पर स्काईवॉक हैं। पहले चरण में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर 11 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल 4-4 कोच की मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। एक बार में करीब एक हजार लोग यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों को मेट्रो फीडर बस से जोड़ा जाएगा। मेट्रो रूट पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्लैटफॉर्म पर ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्री टोकन भी ले सकते हैं और मोबाइल से टिकट बुक करा सकते हैं। मोबाइल से बुक टिकट के लिए विशेष स्कैनर लगाया जाएगा। यहां टिकट स्कैन होते ही गेट ऑटोमैटिक खुल जाएगा।

एक्वा लाइन की डेडलाइन 4 बार खिसक चुकी है

नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर मेट्रो का संचालन दिसंबर 2017 में होना था। काम की धीमी रफ्तार के कारण डेट आगे बढ़कर मार्च 2018 कर दी गई। इसके बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया। उसके बाद तीसरी डेडलाइन अप्रैल 2018 की गई। एक बार फिर इसके संचालन की समय सीमा बढ़ाकर अगस्त-सितंबर की गई है।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week