Latest News

Wednesday, July 25, 2018

जमीयत ने यूथ संगठन का किया गठन, मुस्लिमों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम: मदनी

भारत के मुसलमानों के प्रमुख सामाजिक संगठन जमीयत उलमा ए हिंद ने प्रशिक्षित युवाओं के जमीयत यूथ क्लब का गठन किया है। देवबंद में दो दिवसीय सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए जमीयत महासचिव और पूर्व रालोद सांसद महमूद मदनी ने इस संगठन की घोषणा करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य ऐसे लोगों को तैयार करना है जो रक्षक और सच्चे देशसेवक बनें और संकट की स्थिति में अपनी और दूसरे लोगों की सुरक्षा कर सकें। Read This - मोदी लखनऊ में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास मदनी ने कहा कि आज देश का मुसलमान डरा और सहमा हुआ है, इसलिए उनके संगठन ने महसूस किया कि सुरक्षा और भरोसा पैदा करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए, इसी को देखते हुए जमीयत ने युवा संगठन का गठन करने की पहल की है। अधिवेशन को जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत के युवा संगठन के कार्यकर्ता कानून के दायरे में रहकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे और बढ चढकर देश और समाज की सेवा करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week