महत्वपूर्ण जानकारी-दोस्तों आज एक मित्र के पिताजी जिनमे कुछ टीबी के लक्षण पाए गए थे उनके इलाज के लिए खतौलि सरकारी अस्पताल में जाना हुआ।
अब खतौलि के सरकारी अस्पताल को ट्रामा सेंटर के नाम से जाना जाता है।
1 अप्रैल 2018 से सरकार ने टीबी की मुफ्त दवाइयों के साथ साथ अब मरीज के एकाउंट में जनसेवा कानून के अंतर्गत 500 रुपये महीने का भी प्रावधान कर दिया है जो कि 6 महीने तक लागू है।
इसलिए किसी भी टीबी के पेशेंट की पासबुक जिसपे ifsc code लिखा हो ले जाना न भूलें।
कुछ और बदलाव जो पता चले-
-स्टाफ और डॉक्टर्स की टाइम 2 टाइम ट्रेनिंग की व्यवस्था।
-बायोमेट्रिक मशीन जिससे कोई भी कर्मचारी समय पर आए समय पर जाए।
-साथ ही बहुत सारी उचित वयवस्था।
कृपया ये जानकारी जनजागरण तक पहुचाये।
No comments:
Post a Comment