Latest News

Monday, July 9, 2018

पी वी नरसिम्हा राव क्यों थे एक आदर्श प्रधानमंत्री -जन्मदिन पे विशेष

सन 1938, निज़ाम के हैदराबाद में उस्मनिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र को कॉलेज प्रशासन “वन्दे मातरम्” कहने के लिए मना करता है, लेकिन 17 साल का वो छात्र नहीं मानता, तेलुगु भाषी उस छात्र को लगता है कि मातृ भूमि को प्रणाम करने से कोई उसे क्यों रोके, प्रशासन नहीं मानता और उस छात्र को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया जाता है। बाद में वो अपनी LLB की पढ़ाई नागपुर आकर पूरी करता है और स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेता है।

वो छात्र कोई और नहीं बल्कि पी वी नरसिम्हा राव थे, वही नरसिम्हा राव जिन्हें उस समय प्रधानमंत्री बनाया गया जब वो राजनीति से सन्यास ले चुके थे, और सन्यास से वापस आकर वो लगभग कंगाली की स्थिति में आ चुके एक देश को तरक़्क़ी के इस रास्ते पर ले गये जिस पर चलकर आज हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बन चुके हैं। ये वही नरसिम्हा राव थे जिन्होंने देश से लाइसेन्स राज ख़त्म किया, ये वही नरसिम्हा राव थे जिन्होंने आज़ादी  के बाद पहली बार इज़राइल से अफ़िशियल सम्बंध स्थापित किए, इज़राइल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी।

जब 1994 में पाकिस्तान यूनाइटेड नेशन में भारत के ख़िलाफ़ प्रस्ताव लाया, और अमेरिका भी उस समय पाकिस्तान के साथ खड़ा था, तब नरसिम्हाराव ने सलमान ख़ुर्शीद के साथ विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देश का प्रतिनिधि बनाकर भेजा, ये अपने आप में एक अभूतपूर्व निर्णय था, जिसके पीछे मंशा ये थी कि दुनिया को ये मेसेज दिया जाए कि पाकिस्तान और कश्मीर के मामले में भारत एकजुट है। उनकी रणनीति काम आइ, सलमान ख़ुर्शीद और अटल बिहारी वाजपेयी की जोड़ी ने पाकिस्तान  के प्रस्ताव का ऐसा मुँहतोड़ जवाब दिया कि पाकिस्तान ने अपनी निश्चित हार देखकर प्रस्ताव ही वापस ले लिया।

राजनीति के मौनी बाबा और चाणक्य कहे जाने वाले नरसिम्हा राव देश के एकमात्र प्रधानमंत्री थे जिन्हें उस समय निर्विरोध चुना गया।

देश के ऐसे महान सपूत पूर्व प्रधानमंत्री की आज 98 वीं जयंती है, कांग्रेस में तो इतनी समझदारी नहीं कि वो उन्हें सलाम करे लेकिन वाजपेयी जी की तरह मैं भी उन्हें झुककर श्रद्धांजलि देता हूं।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week