Patanjali: बाबा रामदेव की कंपनी बेचेगी फ्रेंच फ्राइज, बोतलबंद पानी ‘दिव्य जल’ भी उतारा
Patanjali Dairy Products List, Patanjali Cow Milk, Buttermilk, Makhan, Water Bottle: बाबा रामदेव की कंपनी ने पैकेट बंद गाय का दूध और कई दूसरे मिल्क प्रोडक्ट उतारे। पतंजलि गाय का दूध 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचेगी।
Updated: September 13, 20181:07 pm
(Photo: @yogrishiramdev)
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अब डेयरी बिजनेस में एंट्री मारी है। कंपनी ने गुरुवार को पैकेट बंद गाय का दूध और कई दूसरे मिल्क प्रोडक्ट उतारे। कंपनी ने कुछ फ्रॉजन प्रोडक्ट मसलन- मटर, मिक्स्ड सब्जियां और फ्रेंच फाइज आदि भी पेश किए हैं। पतंजलि गाय का दूध 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचेगी। यह बाजार में उपलब्ध अन्य बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के मुकाबले 2 रुपये सस्ता होगा। बता दें कि कंपनी पहले से गाय का घी और गाय के दूध का पाउडर बेच रही है।
इस सेग्मेंट में पतंजलि के उतरने से अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। पतंजलि गाय के दूध के अलावा इससे बनी दही, छाछ और पनीर आदि भी बेचेगी। बाबा रामदेव ने लॉन्च इवेंट में बताया कि उनके प्रोडक्ट दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि में उपलब्ध होंगे।
पतंजलि ने गुरुवार को जो प्रोडक्ट पेश किए हैं, वे हैं- डेयरी प्रोडक्ट्स (गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर), पशुओं का चारा और अन्य सप्लीमेंट्स, फ्रॉजन सब्जियां (मटर, मिक्स सब्जियां, स्वीट कॉर्न, फ्रेंच फाइज), सोनल पैनल्स और दिव्य जल आदि।
पतंजलि ने बोतलबंद पीने का पानी ‘दिव्य जल’ नाम से उतारा है। कंपनी नैचुरल मिनरल वॉटर और हर्ब्स वाला पानी उतारने की तैयारी में भी है। वहीं, दूध की सप्लाई के लिए कंपनी ने 56 हजार खुदरा दुकानदारों से गठजोड़ किया है। पतंजलि की 2019-2020 में 10 लाख लीटर दूध बेचने की योजना है।
बता दें कि पिछले महीने पतंजलि वाट्सअपर को चुनौति देने के लिए किम्बो मैसेजिंग एप्प लॉन्च करने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हम जल्द ही इसे लॉन्च करने की तरीख घोषित करेंगे।” इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर 27 अगस्त को इसके लॉन्चिंग के बारे में घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment