Latest News

Thursday, February 2, 2017

एक क्लिक पर होने वाली आमदनी से हो जाएं सावधान, नोएडा में पोर्टल के नाम पर 37 अरब का फ़्रॉड, 6 लाख लोगों को लगाया चूना



यूपीएसटीफ ने नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर चल रही 37 अरब रुपये से भी ज़्यादा के फ़्रॉड को उजागर किया है। अब्लेज़ इंफ़ो सलूशंज़ प्राइवट लिमिटेड, सेक्टर 63 ,नॉएडा नामक कम्पनी ने क़रीब 7 लाख लोगों से एक पोंजी स्कीम के तहत 3700 करोड़ से ज़्यादा का इन्वेस्टमेण्ट करा लिया। बताया गया कि socialtrade.biz के पोर्टल से जुड़ने के लिए आपको 5750 रूपये से लेकर 57,500 रूपये के बीच में कम्पनी के अकाउंट में जमा करने है उसके बदले वो हर मेम्बर को हर क्लिक पर 5 रूपये घर बैठे देगा। हर मेम्बर को अपने नीचे 2 और लोगों को जोड़ना होगा जिस के बाद मेम्बर को एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे। इन्फ़ोरर्स्मेंट एजेन्सीज़ से बचने के लिए ये फ़्रॉड कम्पनी वर्चूअल वर्ल्ड में लगातार नाम बदल रही थी। पहले socialtrade.biz फिर freehub.com से intmaart.com से frenzzup.com और फिर 3W.com के नाम से फ्राड चल रहा था। इस कम्पनी के विरुद्ध मेम्बर्ज़ के द्वारा थाना फ़ेज़ ३ और थाना सूरजपुर में अभियोग पंजीकृत कराए गए। इस कम्पनी की लगभग 500 करोड़ की धनराशि को एसटीएफ द्वारा ट्रैक करके एकाउंट में सीज़ करनें मे सफलता प्राप्त की गयी है। इसी सिलसिले में आज शाम Sector 14A नोएडा पुलिस ऑफ़िस में SSP STF अमित पाठक द्वारा प्रेस वार्ता की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week