Latest News

Wednesday, February 21, 2018

पासपोर्ट सेवा केंद्र तैयार, ट्रायल आज, उद्घाटन कल








पासपोर्ट सेवा केंद्र तैयार, ट्रायल आज, उद्घाटन कल

Thursday, 22 Feb, 2.14 am

कैंट डाकघर परिसर में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बुधवार को यहां फर्नीचर और कंप्यूटर के साथ ही अन्य उपकरण और जरूरी सामान पहुंच गया है। देर शाम तक दफ्तर को सुव्यवस्थित करने का काम चलता रहा। हालांकि देर रात तक तैयारी पूरी कर ली है। आज पासपोर्ट के लिए सेवा केंद्र में होने वाली प्रक्रिया का ट्रायल होगा। शुक्रवार को इसका शुभारंभ होगा। जानकारी के मुताबिक पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों में उत्साह है। पासपोर्ट के लिए आवेदकों को संख्या 600 के पार पहुंच गई है।

विदेश मंत्रालय ने मेरठ में 23 फरवरी और आगरा में 27 फरवरी को पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने को हरी झंडी दे दी।



मेरठ में पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन को लेकर आज कार्यक्रम जारी हो जाएगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल इसका शुभारंभ करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पोस्ट मास्टर जरनल के साथ ही प्रवर अधीक्षक डाक मेरठ पीडी रैगर और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। बुधवार को पासपोर्ट दफ्तर गाजियाबाद से पासपोर्ट सहायक रंजन वर्मा मेरठ आए। पूरी टीम के साथ उन्होंने दफ्तर को सुव्यवस्थित कराया। सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, प्रवर अधीक्षक डाक पीडी रैगर, कार्यालय पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह, सतीश कुमार और पासपोर्ट सहायक रंजन वर्मा ने की जा रहीं तैयारियां देखीं। साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।

रोजाना 50 लोगों को अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे

पासपोर्ट सहायक रंजन वर्मा के नेतृत्व में आज पासपोर्ट सेवा केंद्र में पूरी टीम ट्रायल करेगी। जिन लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है उनमें से किसी को बुलवाकर ट्रायल कराएंगे। परखा जाएगा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। फिर शुक्रवार सुबह दस बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ होगा। फिलहाल रोजाना 50 लोगों को अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे। बाद में इसे बढ़ाया जाएगा।

50 से अधिक लोगों ने पासपोर्ट संबंधित जानकारी ली

पासपोर्ट सेवा केंद्र रोजाना सुबह 9:30 बजे से शाम छह बजे तक खुलेगा। दफ्तर में पांच दिन कार्य होगा। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। बुधवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र में टीम मौजूद रही। कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे रहे। तैयारियों को अंतिम रूप देते रहे। यहां पहुंचकर लोगों ने पासपोर्ट बनवाने संबंधित जानकारियां भी ली। पासपोर्ट सहायक रंजन वर्मा ने यहां आए लोगों को पासपोर्ट बनवाने संबंधी जानकारियां विस्तार से दी।

खास बातें

- अभी तक 600 से अधिक लोग कर चुके हैं आवेदन

- दफ्तर में रोजाना 50 लोगों को मिलेंगे अप्वॉइंटमेंट

- ऑन लाइन आवेदन के समय मिले समय का रखें ध्यान

- एक स्लॉट में दस लोगों को मिलेगा मौका

- पासपोर्ट बनवाने के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड जरुरी

- देख लें नाम, पिता का नाम, पते और जन्म तिथि में कागजातों में न हो अंतर

- आवेदन के बाद पॉलिसी मामला आड़े आया तभी जाना होगा गाजियाबाद

- नए पासपोर्ट बनवाने और रिनीवल कराने की प्रक्रिया मेरठ में ही होगी

कल से मिलेगी पासपोर्ट आवेदनों को सुविधा

अभी तक पासपोर्ट बवनाने के लिए मेरठ और आसपास के लोगों को गाजियाबाद जाना होता था। शुक्रवार से मेरठ और आसपास जिलों के लोगों को यहीं पर सुविधा मिलेगी।

पीडी रैगर, प्रवर अधीक्षक डाक

ऑनलाइन आवेदन करें, समय का रखना होगा ध्यान

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही फीस जमा हो जाएगी। इसके बाद अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा। बस आवेदक जो समय मिला हो उसका ध्यान रखे।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week