Latest News

Friday, March 9, 2018

क्या क्रिकेट की आड़ में सेक्स रैकेट का भी काम करते थे शमी !



भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...

 




भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जिंदगी में तब सब कुछ बदल गया जब उनकी पत्नी हसीन जहाँ ने उनके विवाहेतर संबंधों से जुड़ी बहुत सारी जानकारियों को अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर पूरी दुनिया के साथ साझा कर दिया।

पिछले मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब आपलोगों में से कई ठीक से जागे भी नहीं होंगे तब शमी की पत्नी हसीन ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर नागपुर की किसी लड़की का नाम लिख कर ये पूछा की क्या कोई उस लड़की को जानता है। कुछ समय बीतने के बाद सुबह के 11 बजे शमी की पत्नी ने एक दूसरी लड़की का नाम लिख कर कहा की ये लड़की शमी की गर्लफ्रेंड है। 

Save

Source = Facebook

इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कुछ हीं घंटो में 11 पोस्ट अपने प्रोफ़ाइल पर कर दिए। इन पोस्ट में हसीन जहाँ ने शमी और उनके कुछ महिला मित्रों के द्वारा किये गए अंतरंग चैट के स्क्रीनशॉट भी डाले। हालांकि कुछ समय के बाद इन स्क्रीनशॉट्स को उनकी प्रोफ़ाइल से हटा लिया गया।

Save

Source = Twimg

हसीन जहाँ द्वारा पोस्ट किये गए किसी भी स्क्रीनशॉट में शमी का नाम या उसके होने की पहचान नहीं दिख रही थी। पर हसीन जहाँ ने अगले दिन बुधवार को सामने आ कर बताया की वो सोशल मीडिया अकाउंट उनका हीं है। हसीन जहाँ ने आगे बताया की शमी अपनी एक फोन अपने कार के डैशबोर्ड में उनकी नज़र से छुपा कर रखा करता था। एक दिन वो छुपाया हुआ फोन हसीन को मिला, और इसी से सारे राज खुल गए। हसीन ने बताया की शमी के कार से उन्हें कंडोम भी मिले। अपने छुपाये हुए फोन के नहीं मिलने पर शमी उनपर बुरी तरह गुस्सा हो गए।

Save

Source = Twimg

पहले हीं दर्ज करा चुकी थीं शिकायत 

हसीन जहाँ ने बताया की उनके साथ उत्तरप्रदेश में घरेलु हिंसा भी हुई थी। जब हसीन अपने मायके कोलकाता आईं तब लोकल थाने में इस घरेलु हिंसा से संबंधित शिकायत भी उन्होंने करवाई। हालांकि तब वो ऐसा नहीं चाहती थीं की उनके परिवार पर किसी तरह की कार्यवाही हो।

हसीन ने आगे बताया की इस घटना के बाद शमी का परिवार उनका मर्डर भी कर देता। उन्होंने बताया की शमी ने उन्हें मारने की भी कोशिश की थी। शमी की पत्नी ने बताया की शमी बहुत सारी लड़कियों से अश्लील बातें और चैट किया करता था। कई बार तो उन लड़कियों के संग रात भी गुजारा करता था। जहाँ ने बताया की दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के बाद वापसी करते समय भी शमी ने किसी लड़की के साथ दुबई में रात गुजारी थी।

ये सब जान जाने के बाद हसीन के अनुसार शमी ने उन्हें चुप रहने को कहा, चुप नहीं रहने पर बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को भी कहा। हसीन ने बताया को वो ये सब दो साल से सह रही थीं पर अब ये सब उनके बर्दाश्त से बाहर हो गया है। इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम अब जा के उठाया है।

शमी ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

पत्नी के द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों पर मोहम्मद शमी ने भी सामने आ कर मिडिया से बात की है। शमी ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। शमी ने मिडिया से बात करते हुए कहा की उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं, इन सब के पीछे ज़रूर किसी न किसी का हाथ है। उन्होंने आगे कहा की वो इन सब के पीछे की सच्चाई जानने के बाद ही इस मुद्दे पर कुछ भी कह पाएंगे। शमी ने बताया की वो पहले जैसे थे वैसा ही आगे भी रहेंगे और ये सब बस उनके खेल को खराब करने की किसी की साजिश भी हो सकती है।

पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

शमी की पत्नी हसीन ने गुरुवार को कोलकाता स्थित लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस केस के दर्ज होने की पुष्टि की है, इससे पहले उनकी हसीन ने ऐसे किसी भी शिकायत से इंकार किया था।

इस शिकायत के अलावा हसीन ने शमी के ऊपर मैच फिक्स करने जैसे संगीन अारोप भी लगाए हैं । मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हसीन जहाँ ने कहा है की 'शमी किसी पाकिस्तानी लड़की और इंग्लैंड के एक व्यापारी के संग मिलकर मैच फिक्सिंग का भी काम करते थे।

हसीन के वकील का दावा, शमी के सम्बन्ध सेक्स रैकेट चलाने वालों से

हसीन जहां के वकील ने शमी पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है। हसीन के वकील जाकिर हुसैन ने ये कहा है की भारतीय क्रिकेट टीम का ये तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकिट चलाने वालों के संपर्क में रहता है साथ हीं वकील ने हसीन द्वारा शमी के एक पाकिस्तानी लड़की से सम्बन्ध की बात को भी सही बताया है। वकील जाकिर हुसैन के अनुसार शमी उस पाकिस्तानी महिला को शादी का प्रस्ताव भी दे चुके थे।  इसी शादी के प्रस्ताव की जानकारी हो जाने के कारण हसीन जहां को आखिरकार सोशल मीडिया पर आ कर पूरी दुनिया के सामने अपनी बात रखनी पड़ गई । कोई भी  महिला कभी भी अपने रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहती है। हसीन जहां ने बस इसी कारण से अपनी चुप्पी को तोडा क्योंकि शमी अगले हफ्ते हीं उसी कथित पाकिस्तानी महिला से निकाह करना चाहते थे।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week