WhatsAppFacebook
सहारनपुर। कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि बारिश के कारण जान-माल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारी बारिश के कारण मकान गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जिनमें 4 बच्चे भी शामिल है। ये घटना थाना गंगोह क्षेत्र की बताई जा रही है।
शनिवार सुबह गंगोह थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 6 लोग के ऊपर मकान गिरने से उनकी मौत हो गई, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे को हटाने का काम जारी है।
शुक्रवार को भी थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र के गांव इस्लामनगर में कच्चे मकान के गिरने से दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची की दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा में मकान गिरने से 6 से अधिक लोग घायल हो गये।
No comments:
Post a Comment