Latest News

Friday, July 27, 2018

मुजफ्फरनगर में आने शुरु हुए भोले, कल से लगेगा श्रावण माह आईये जाने क्या है व्यवस्था,आवाजाही क्या रहेगी।

July 27, 2018 admin





मुजफ्फरनगर। श्रावण माह की शुरूआत होते ही नगर में भोलों का आगमन शुरू हो गया है। अभी दूर दराज के भोलो का शहर में आगमन शुरु हुआ है। वहीं दूसरी ओर कांवड़ मेले का लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।
श्रावण माह लगते ही कांवड़ मेला भी शुरू हो जाता है, कल से श्रावण मास शुरु होगा लेकिन शहर में भोलो का आना शुरु हो गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे भोले अपने गंतव्य स्थानों की ओर को जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी इनके लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है, लेकिन फिर भी भोले अपनी यात्रा को पूरी करने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी मेले को लेकर अपनी कमर कस ली है

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week