Latest News

Wednesday, July 25, 2018

अभी-अभीः गंगनहर में गिरी मुजफ्फरनगर के बडे व्यापारी नेता की कार, सनसनी फैली

July 25, 2018 


प्रतीकात्मक चित्र



मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर गुड खांडसारी एंड मर्चेंट एसोएसन से जुडे व्यापारी नेता मनमोहन मूंदडा की कार आज खतौली और सरधना के बीच गंगनहर में जा गिरी। समय रहते व्यापारी नेता एवं चालक को कार से निकाल लिया गया, जिसके कारण बडा हादसा होने से बच गया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर गुड खांडसारी एंड मर्चेंट एसोएसन से जुडे व्यापारी नेता मनमोहन मूंदडा आज अपनी क्वांटो कार में सवार होकर नोयडा में अपने पुत्र से मिलने के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार खतौली व सरधना के बीच गंगनहर की पटरी पर पहुंची तो एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार नहर में जा गिरी।

अचानक हुए इस हादसे को देख लोग तुरंत मौके की ओर दौडे। समय रहते खिडकी खुल जाने के कारण हरिशंकर मूंदडा और कार चालक को बचा लिया गया, जबकि कार नहर में समा गई। घटना की सूचना से मुजफ्फरनगर के व्यापार जगत में हडकम्प मच गया।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week