Latest News

Monday, July 30, 2018

विकास कार्यों की रैकिंग में पूरे प्रदेश में मुजफ्फरनगर को मिला ये स्थान…






मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्य की माह जून 2018 की शासन स्तर पर समीक्षा के उपरान्त जनपद मुजफ्फरनगर को 5वां स्थान प्राप्त हुआ। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेष शासन स्तर से जनपदों में संचालित विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रत्येक माह की भांति माह जून 2018 की शासन स्तर पर की गयी समीक्षा के उपरान्त जारी रैंकिंग में जनपद को आशातीत सफलता प्राप्त हुई। उन्होने कहा कि जनपद में माह मई की प्राप्त रैंकिंग 38वे स्थान के सापेक्ष 33 स्थान की छलांग लगाते हुए 5वां स्थान प्राप्त किया है।


जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि इस सफलता को प्राप्त करने में मुख्य विकास अधिकारी का कुशल नेतृत्व व अर्थ संख्याधिकारी की कडी मेहनत के साथ ही जनपद स्तर के समस्त अधिकारियों के कठोर परिश्रम के परिणाम स्वरूप जनपद को यह सफलता प्राप्त हो सकी। उन्होने कहा कि उनके निर्देशो के क्रम में अधिकारियों की लगन और परिश्रम के कारण रैंकिंग में न केवल सुधार हुआ बल्कि जनपद में विकास के कार्या को गति मिली। उन्होने कहा कि ये समस्त अधिकारीगण बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि आशा है कि इसी प्रकार कठिन परिश्रम करके प्रगति को निरंतर बनाये रखेगे और प्रदेश की रैंकिग में जनपद को सम्मानजनक स्थान दिलाते रहेगे। उन्होने कहा कि विकास कार्या के कार्यक्रमों में संचालित कार्यक्रमों सम्बन्धी 61 प्रपत्रों में कुछ प्रपत्रों में अभी भी ओर सुधार की गुंजाईश है। उन्होने कहा कि उनके स्तर से जहां सुधार की गुंजाईष है आपेक्षित सुधार करने के लिए निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वित्त एवं राजस्व विभाग द्वारा सम्बन्धित प्रारूपों में माह मई के सापेक्ष माह जून में उल्लेखनीय प्रगति की गयी जो सराहनीय है। उन्होने कहा कि इस प्रगति से जनपद को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में 5वां स्थान प्राप्त करने में सराहनीय योगदान मिला और इसके लिए अपर जिलाधिकारी वि0रा0 बधाई के पात्र है। जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने माह जून की प्रगति में अपेक्षित सुधार करते हुए जनपद की रैंकिंग को सम्मान जनक स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को बधाई दी है। उन्होने कहा कि माह जून की रैंकिंग में कृषि विभाग द्वारा भी अपने कार्यक्रमों में आशातीत सुधार किया और जनपद को प्रदेश के पांचवे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की गयी इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों की भी जिलाधिकारी द्वारा सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।


जिलाधिकारी राजीव षर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की प्रगति माह जून में अपेक्षाकृत बहुत अच्छी रही और इसके कारण जनपद की रैंकिंग सुधार मे विभाग का योगदान सराहनीय रहा। उन्होने विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में योगदान देने वाले सभी विभागीय अधिकारियां के योगदान की सराहना करते हुए निर्देश दिये कि भविष्य में भी सभी अधिकारी इसी प्रकार अथक परिश्रम और निष्ठा से कार्य करते हुए प्रगति को निरंतर बनाये रखेगे और विकास कार्यो की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में जनपद को सम्मान जनक स्थान दिलाते रहेगे।

No comments:

Post a Comment

Pageviews past week