नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा आज स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजनाका शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का नाम बदल दिया गया। आज लोग इसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से जानते हैं। अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है।
इस योजना का लाभ उन परिवार के लोगों को दिया जाएगा जिसका नाम सरकार द्वारा इस लिस्ट में रखा गया है। इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसको चेक करने के लिए आप mera.pmjay.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको होम पेज पर ही ‘PM Jan Arogya Yojana’ बॉक्स मिलेगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही पता चल जाएगा कि अभी आपका नाम इस योजना से जुड़ा है या नहीं। और आपको इसका लाभ दिया जाएगा कि नहीं।
No comments:
Post a Comment