रोहित शर्मा और शिखर धवन की बेहतरीन शतकों के दम पर भारत को जीत हासिल हुई. (फोटो : IANS)
एशिया कप के सुपर-4 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया
दुबई: एशिया कप के सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शतक लगाए. रोहित ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली और शिखर धवन 114 रन बनाकर आउट हुए. अंबाती रायडू 12 रन बना कर नाबाद रहे. यह पहली बार है कि टीम इंडिया को विकेटों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
रोहित ने लगाया अपना 19वां अर्धशतक
जीत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने अपनी कप्तानी पारी में रोहित ने 107 गेंदें खेली और 7 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने अपना 19वां शतक 181 वें वनडे में लगाया. रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहला वनडे शतक है.
शिखर धवन हुए रन आउट
भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. शिखर 114 रन बनाकर रन आउट हुए. धवन ने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए. दोनों ने 210 रनों की साझेदारी की.
शिखर धवन ने लगाया शानदार शतक
टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया. धवन ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक लगाया. धवन ने पारी के 33वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. 33 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 208 रन हो गया था. रोहित शर्मा भी 94 रन बना चुके थे. रोहित के भी वनडे में 7000 रन पूरे हो गए.
भारत ने 25 ओवर में 138 रन बना लिए थे. शिखर धवन ने अपने हाथ खोलते हुए 78 गेंदों में 80 रन बना लिए थे और वे अपने शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 57 रन बना लिए थे.
कप्तान रोहित शर्मा ने 22वें ओवर में अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक पूरा किया. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 119 रन हो गया था और अभी जीत के लिए उसे 119 रनों की और जरूरत थी.
20वें ओवर में ही पूरे हो गए टीम इंडिया के 100 रन
भारत के 20वें ओवर में ही 100 रन पूरे हो गए. इसके साथ ही रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच यह 13वीं 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई. दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला और एबी डिविलियर्स के 12 शतकीय साझेदारियों को पीछे छोड़ा. वनडे में सबसे ज्यादा भारत के ही सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच 24 शतकीय साझेदारियां हुई हैं
शिखर धवन ने लगाया शानदार अर्धशतक
भारत के लिए शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 56 गेंदों में अपने वनडे करियर का 26वां अर्धशतक पूरा कर लिया. शिखर का साथ दे रहे कप्तान रोहित शर्मा भी 18 ओवर तक 40 रन बना चुके थे. दोनों ने टीम का स्कोर 18 ओवर में 91 रन कर दिया.
शिखर धवन ने अपने करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया. (फोटो: IANS)
टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 72 रन हो गया था. शिखर 43 रन और रोहित शर्मा 28 रन बना चुके थे. पहले 10 ओवर के बाद फील्ड खुलने से अब चौके लगना बंद हो गए थे और दोनों खिलाड़ी सिंगल्स ले कर स्कोर बढ़ा रहे थे. पहले 10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 53 रन हो गया था. शिखर धवन 34 रन और कप्तान शिखर धवन 18 रन बना चुके थे.
6वें ओवर में मिला रोहित शर्मा को जीवनदान
कप्तान रोहित शर्मा को पारी के 6वें ओवर में जीवनदान मिला जब शाहीन अफरीदी की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर खड़े इमाम उल हक ने आसान सा कैच छोड़ दिया. शाहीन ने चेंज ऑफ पेस कर गेंद फेंकी जिसे रोहित समझ नहीं पाए और शॉट जल्दी खेल गए. इस वजह से गेंद उनके बल्ले से निकल सीधे एक्स्ट्रा कवर पर खड़े इमाम उल हक के पास गई लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया. रोहित ने उससे दो गेंद पहले ही शाहीन को छक्का लगाया था. रोहित उस समय 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरुआत की. (फोटो : IANS)
पहले पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 23 रन बन चुके थे. शिखर धवन 15 रन और कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 6 रन हो गया था. दोनो ही सलामी बल्लेबाजों ने 3-3 रन बना लिए थे.
टीम इंडिया को मिला 238 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 237 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से 250 रनों का स्कोर पार कर जाएगा, लेकिन टीम इंडिया गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अंतिम ओवरों में पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इसमें जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 10 ओवर में 2 विकेट लेकर केवल 29 रन दिए. उनके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दो दो विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवर में केवल 26 रन दिए.
पाकिस्तान को छठा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया. चहल ने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे आसिफ अली को बोल्ड आउट कर दिया. अली 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर 45वें ओवर में 211 के स्कोर पर आउट हुए.
बुमराह ने मलिक का विकेट लेकर दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका
शोएब मलिक को जसप्रीत बुमराह को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया. मलिक 78 रन बनाकर विकेट के पीछे धोनी को कैच देकर आउट हुए. 44 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 205 रन हो चुका था और उसके 5 विकेट आउट हो चुके थे.
बुमराह ने शोएब का विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने के मंसूबों पर पानी फेरा. (फाइल फोटो)
42वां ओवर भारत के लिए बहुत महंगा साबित हुआ. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज की जगह बल्लेबाजी करने आए आसिफ अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के और एक चौका लगा डाले. इस ओवर में आसिफ ने शोएब के साथ 22 रन बटोरे इसमें शोएब मलिक का एक चौका भी शामिल रहा.
सरफराज अहमद 44 रन बनाकर हुए आउट
टीम इंडिया को चौथी सफलता कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का विकेट लेकर दिलाई. सरफराज 39वें ओवर में 66 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 165 रन हो चुका था. शोएब मलिक 65 रन बनाकर खेल रहे थे.
सरफराज अहमद कुलदीप यादव की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. (फोटो फाइल )
शोएब मलिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक पूरा कर लिया. शोएब ने पारी के 35वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन कर पाकिस्तान की धीमी शुरुआत की भरपाई कर दी. इस समय शोेएब का साथ कप्तान सरफराज अहमद 35 रन बनाकर दे रहे थे. शोएब ने ग्रुप मैच में भी भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और 43 रन बनाकर आउट हुए थे.
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए शानदार अर्धशतक लगाया. (फोटो :IANS)
मलिक और सरफराज ने पाकिस्तान को संभाला
शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए 28वें ओवर में अपनी टीम का स्कोर 100 के पार करते हुए अपनी 50 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली. 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया था. मलिक 32 और सरफराज 20 रन बनाकर क्रीज पर थे.
शोएब मलिक ने कप्तान सरफराज के साथ मिलकर पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला रोका. (फोटो :फाइल)
बाबर आजम हुए रन आउट
फखर जमां आउट हुए ही थे कि अगले ओवर में बाबर आजम रन आउट हो गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने रनआउट किया. बाबर को चहल के थ्रो पर जडेजा ने रन आउट किया. बाबर 25 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए और 16 ओवर के बाद पाकिस्तान के तीन विकेट केवल 58 रन पर गिर गए थे.
रवींद्र जडेजा ने चहल के थ्रो पर शानदार रन आउट किया. (फोटो : IANS)
कुलदीप ने फखर को किया चलता
15वें ओवर में ही टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई. पाकिस्तान के स्कोर को गति देने की कोशिश कर रहे फखर जमा को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कुलदीप की गेंद पर फखर चौका लगाने के बाद स्वीप करने के चक्कर में लड़खड़ा गए और कुलदीप की अपील पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. फखर अगर रिव्यू ले लेते तो वे बच सकते थे, क्योंकि गेंद उनके ग्लब्स से लग गई थी. फखर 31 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 55 रन हो गया था.
पहला छक्का लगाया फखर ने
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत के बाद पहला छक्का फखर जमा ने लगाया. पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमां ने कुलदीप यादव को सीमा रेखा के पार कराया. 12 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर जहां 35 रन था वहीं 13 ओवर के बाद 44 रन हो गया था. 13 ओवर के बाद फखर जमां 38 गेंदों पर 23 रन बना चुके थे, वहीं बाबर आजम 20 गेंदों पर केवल 5 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे.
टीम इंडिया को पहली सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई. पारी के 8वें ओवर में चहल ने इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू आउट किया जिसे फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था. भारत ने रिव्यू लिया जिसके बाद इमाम उल हक को आउट करार दिया गया. इमाम 10 रन बनाकर आउट हुए. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 24 रन हो चुका था.
युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई. (फोटो IANS)
पहले 5 ओवर में बने पाकिस्तान के केवल 15 रन
पहले पांच ओवर में फखर जमां और इमाम उल हक ने पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन हो गया था. दोनों बल्लेबाजों ने अपना विकेट बचाने में ज्यादा ध्यान लगाया. फखर ने 4 और इमाम ने 6 रन बना लिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले तीन ओवर में केवल 7 रन ही दिए थे.
पहली गेंद पर रन आउट होते-होते बचे फखर जमां
पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर ही इमाम उल हक ने जब स्कायर लेग पर रन लेने की कोशिश की, लेकिन चहल का डायरेक्ट थ्रो पर फखर जमां रन आउट होते होते बच गए. इस तरह पाकिस्तान टीम का खाता खुला. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना कोई नुकसान के 7 रन हो चुका था.
पाकिस्तान के लिए फखर जमां की भूमिका अहम थी जो पहली गेंद पर रन आउट होते होते बचे (फोटो: PTI)
सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना
पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने कोई अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पाकिस्तान की टीम में शादाब खान और मोहम्मद आमिर को जगह मिली है. शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ पहला मैच खेल रहे हैं.
पहले ग्रुप मैचों में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था. इसका मनोवैज्ञानिक फायदा भारत को मिलने की पूरी उम्मीद है. पाकिस्तान की नजर उस हार का बदला लेने पर है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा.
पाकिस्तान:
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर
No comments:
Post a Comment