Latest News

Friday, September 28, 2018

amazon में जॉब का मौका, 18 से 80 साल तक की उम्र के लोग कर सकते हैं अप्लाई amazon में जॉब के लिए कम से कम 12वीं पास है जरूरी






नई दिल्ली. तेजी से बढ़ती ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (amazon) में जॉब का मौका है। अमेजन ने 18 से लेकर 80 साल तक की उम्र के लोगों को जॉब के लिए इन्वाइट किया है। कंपनी द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसिएट की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने ऑफिस में वाक-इन-इंटरव्यू का इंतजाम किया है। कंपनी का कहना है कि कुछ जरूरी कागजात के साथ कोई भी वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है। 

 

कब-कब होगा इंटरव्यू 

amazon द्वारा दो बार वॉक-इन इंटरव्यू का मौका दिया जा रहा है। पहला तो शुरू हो चुका है। यानी कि 26, 27 व 28 सितंबर को वॉक-इन-इंटरव्यू शुरू हो चुका है। इसके अलावा 1 से 6 अक्टूबर के बीच भी वॉक-इन किया जाएगा। वॉक-इन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। 

 

कौन कर सकता है अप्लाई 
amazon के मुताबिक, जॉब के लिए अप्लाई करने वालों की योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए। - 
- कम से कम 12वीं पास 
- लिखकर और बोल कर कॉम्युनिकेट करने की क्षमता होनी चाहिए। खासकर प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल होना जरूरी है। 
- 24X7 काम करने की इच्छा शक्ति होनी जरूरी 

 

किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी 
- वॉक-इन के समय आपके पास नया रिज्यूमे होना चाहिए। 
- 1 पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य 

-पेन कार्ड एवं आधार कार्ड



कहाँ होगा सिलेक्शन-

अमेज़न नोएडा 

सेक्टर-62 ब ब्लॉक प्लॉट नंबर 2


No comments:

Post a Comment

Pageviews past week