September 27, 2018
जब से प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही पर्यावरण सुरक्षा के मुद्दे पर विश्व समुदाय के समक्ष मुखर होकर बोलते हुए नजर आये हैं। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण को बेहतर करने के लिए कई कार्य भी किये हैं। नरेन्द्र मोदी की इसी तत्परता को देखते हुए अब यूनाइटेड नेशन ने उन्हें सबसे प्रमुख पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया है।
यह सम्मान पीएम को पॉलिसी लीडरशिप की कैटिगरी में मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ यह पुरस्कार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी दिया गया है अतः दोनों नेताओं ने इस पुरस्कार को साझा किया है। बता दें की पीएम मोदी तथा राष्ट्रपति मैक्रों को यह पुरस्कार इंटरनैशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के क्षेत्र में किये गए बहुत सारे अतिमहत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए दिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इस सम्मान को देने को ले कर यह बताया गया कि फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रों को पर्यावरण के हित में कई वैश्विक समझौते करने तथा पीएम नरेंद्र मोदी को साल 2022 तक प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने के निश्चय के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी हुआ सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ भारत के ही केरल स्थित कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए उद्यमी दृष्टि दिखाने के लिए सम्मानित किया गया है। कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरे विश्व को संदेश दे रहा है कि वैश्विक आंदोलन के अंतर्गत होने वाले हमारे सतत विस्तार की वज़ह से हमें अपने पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। बता दें की कोच्ची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व का प्रथम पूर्ण रूप से सोलर एनर्जी से संचालित होने वाला हवाई अड्डा है।
No comments:
Post a Comment