हिंडन से उड़ेंगे घरेलू विमान, चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
अगर सब कुछ योजना मुताबिक हुआ तो शहर की तस्वीर बदलने वाले घरेलू उड़ान सेवा और इलेक्ट्रिक बसें चलने की योजना दिसंबर तक परवान चढ़ जाएंगी। दिसंबर तक 100 इलेक्ट्रिक बसें शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, जिनसे शहर के बाहरी रूटों पर यातायात सुविधा बेहतर होने से बढ़ते प्रदूषण स्तर से निपटने में भी मदद मिल सकेगी। सितंबर अंत तक हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इससे गाजियाबाद की प्रदेश व देश के बाकी शहरों से सीधे हवाई कनेक्टिविटी हो जाएगी।
प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए लंबे समय से शहर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की कोशिश की जा रही थी। अब उस दिशा में ठोस प्रयास शुरू हो गए हैं। चार महीने बाद सर्दी का मौसम शुरू होगा तो चुनावी बिगुल भी बज जाएगा। ऐसी स्थिति में सरकार की कोशिश है कि अब इलेक्ट्रिक बसों के शुरू करने में कोई देरी न की जाए। इसलिए नगर निगम से तत्काल रूट, बस स्टाप व डिपो संबंधी प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद सरकार कैबिनेट के जरिए प्रस्ताव को रखकर फंड का इंतजाम करेगी। उसके बाद बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
आगामी वर्ष में आम चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले सांसद वीके सिंह की कोशिश है कि शहर से जुड़ी तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहना दिया जाए। इसके लिए सांसद बार-बार लखनऊ का दौरा कर रहे हैं। भविष्य की चुनावी संभावनाओं को देखते सरकारी भी चाहती है कि अब विकास कार्यों को बिना किसी कारण के न लटकाया जाए। इसी का नतीजा है कि एकाएक इलेक्ट्रिक बसों से जुड़े रूट का प्रस्ताव मांगा गया है, ताकि प्रस्ताव आने पर उसे पर लीगल राय लेने, कैबिनेट में रखने से लेकर पैसे की व्यवस्था समय रहते की जा सके। माना जा रहा है कि रूट का प्रस्ताव आने के बाद बसें खरीदने की प्रक्रिया में दो से तीन महीने तक का वक्त लग सकता है, वो भी जब हर स्तर पर काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो। उधर, बताया जा रहा है कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए कुछ अंशदान केंद्र सरकार से भी मांग सकती है, जिसमें केंद्र को प्रस्ताव भेजने व कोई भी निर्णय होने में समय लगेगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर से पहले हर हाल में बस सेवा शुरू करने की तैयारी है।
ये हैं प्रस्तावित रूट
यूपी गेट से डासना
यूपी गेट से पिलखुवा
यूपी गेट से मोदीनगर
दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा
दिलशाद गार्डन से पुराना बस अड्डा
पुराने बस अड्डे से मुरादनगर व मोदीनगर
साहिबाबाद डिपो का होगा इस्तेमाल
योजना के तहत लिंक रोड स्थित साहिबाबाद बस डिपो अभी तक खाली पड़ा है, जिसका इस्तेमाल परिवहन विभाग के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बसों के डिपो व चार्जिंग प्वाइंट के रूप में किए जाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही शहर के बाकी हिस्सों में डिपो व चार्जिंग प्वाइंट के लिए जगह तलाशी जा रही है।
अब किसानों के साथ फाइनल होगी लीज डीड
गाजियाबाद। हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा मई से शुरू होनी थी, लेकिन किसानों से जमीन पर सहमति न होने व प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन की तरफ से निर्णय में देरी के चलते कार्य अधर में लटका रहा। अब शासन ने लीज से जुड़े प्रस्ताव को फाइनल कर दिया है और डीएम को अधिकृत किया है तो कि वो किसानों के साथ लीज डीड (समझौता) करें। बताया जा रहा है कि प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन ने कहा कि जमीन की लीज डीड फाइनल करने में अब स्थानीय प्रशासन देरी न करें, क्योंकि टर्मिनल बनाने से लेकर उड़ान शुरू करने में भी एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को समय की जरूरत होगी।
उड़ान सेवा शुरू करने के लिए प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर हिंडन एयरबेस से सटे सिकंदरपुर गांव में 42069 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की है। इसमें से 22628 वर्ग मीटर जमीन का इस्तेमाल टर्मिनल के लिए किया जाएगा। साथ ही शेष 19441 वर्ग मीटर जमीन टर्मिनल तक सड़क बनाने के लिए ली जाएगी। टर्मिनल की जमीन की लीज डीड डीएम के माध्यम से किसानों व एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच होगी। वहीं, सड़क से जुड़ी जमीन की डीड डीएम के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) व किसानों के साथ की जाएगी। प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन ने 200 रुपये प्रति वर्ग मीटर सालाना लीज रेट (किराये) को भी स्वीकृति दे दी है। ध्यान रहे कि बीत वर्ष नवंबर में ही 18 रूटों पर निजी विमानन कंपनियों ने हिंडन से घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामने इच्छा जताई थी, जिसके बाद से अथॉरिटी ने आगे की कवायद शुरू की। हालांकि अब प्रशासन के समाने चुनौती सही समय पर किसानों के साथ लीज डीड फाइनल करने की है। क्योंकि कुछ किसान 475 रुपये प्रति वर्ग मीटर सालाना का लीज रेट मांग रहे हैं।
No comments:
Post a Comment